उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर (Mahakal corridor) का नया कॉरिडोर बनकर तैयार होने वाला है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी द्वारा 11 अक्टूबर के दिन उज्जैन में किया जाएगा। महाकाल कॉरिडोर 900 मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 300 मीटर में बना हुआ है।
ऐसे में महाकाल कॉरिडोर काशी से भी ज्यादा खूबसूरत और बड़ा और भव्य होने वाला है। वैसे तो महाकाल के भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है। लेकिन जब यह कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा, तो यहां दूर-दूर से भक्त इसे देखने के लिए आएंगे। खास बात यह है कि महाकाल कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों को काफी ज्यादा फायदा और सुविधाएं मिलने वाली है।
Navratri 2022: इंदौर में पिंडी स्वरूप में होती है माता की पूजा, खास है मान्यता
इस कॉरिडोर को बनाने में करीब 750 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 350 करोड रुपए की लागत से महाकाल कॉरिडोर का काम जल्द से जल्द किया जा रहा है। अब तक करीब 90% काम हो चुका है। लेकिन अभी फर्निशिंग और थोड़ा कार्य बाकी है। हालांकि इसकी वीडियो भी सामने आ चुकी है। महाकाल कॉरिडोर की वीडियो देखने के बाद लोग और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।
दरअसल इस कॉरिडोर के बनने के बाद भक्तों को महाकाल बाबा के दर्शन करने में काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह काफी अच्छा और बेहतरीन होने वाला है। इस कॉरिडोर का 11 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। इतना ही नहीं इस बात की जानकारी आज शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को दी है।
ऐसा होगा स्वरूप
आपको बता दें महाकाल कॉरिडोर बनने के बाद इतना खूबसूरत होगा कि इसको लोग दूर दूर से देखने के लिए तो आने ही वाले हैं। वही सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फोटो और वीडियो वायरल होने वाली है। आज ही एक वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा रहा है कि महाकाल कॉरिडोर में करीब 200 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा बनाई जा रही है।
इस प्रतिमा को तैयार करने का कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही इस कॉरिडोर में 108 भव्य पिलर लगाए जा रहे हैं। जिसमें शिवजी के अलग-अलग स्वरूपों की मूर्ति स्थापित की जाएगी। साथ ही पिलर में खूबसूरत लाइटिंग भी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं महाकाल कॉरिडोर में एक खूबसूरत सा मार्केट भी बनाया जाने वाला है। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और भक्तों को मार्केट का भी लुफ्त उठाने को मिलेगा।