MahaShivratri 2023 : महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी के दिन मनाया जाएगा। इसको लेकर अभी से ही उज्जैन नगरी में तैयारियां शुरू कर दी गई है। बाबा महाकाल की नगरी में मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लाखों दीये प्रज्वलित किए जाएंगे। इसको लेकर उज्जैनवासियों में भी काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। क्योंकि इससे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। ऐसे में जिस दिन दीये प्रज्वलित किए जाएंगे उस दिन जानी मानी हस्तिया और कई मंत्री इसमें शामिल होंगे।
आपको बता दे, रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, सुनहरी घाट 21 लाख दीये जला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा ऐसे में इसके लिए 50 हजार लीटर तेल और 25 लाख रूई की बाती और मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको लेकर उज्जैन नगर निगम ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं लोगों से भी अपील की गई है कि पूरे उज्जैन में दीये प्रज्वलित कर शिव दीपावली मनाई जाए। इसके लिए उज्जैन में विश्व मंच पर स्थापित किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
गौरतलब है कि पिछले साल भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 11 लाख से जयदा दीये प्रज्वलित किए गए थे। जिसके बाद गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। वहीं दीप प्रज्वलित के बाद आतिशबाजी के साथ शिप्रा मां की आरती भी की गई थी। उस वक्त का नजारा देखने लायक था। लोगों ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इस बार दीये प्रज्वलित कर पूरे उज्जैन नगर को रोशन कर महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। ये दिन बेहद खास होगा।