Mahakal Sawan Sawari Ujjain: विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में हर साल सावन भादो मास के सोमवार को राजाधिराज महाकाल की सवारी निकाले जाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। आज सावन का पहला सोमवार है और राजा चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण कर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए निकलेंगे।
4 बजे भ्रमण होगा शुरू
महाकाल मंदिर से शाही ठाट बाट के साथ सवारी की शुरुआत होगी। परंपरा के मुताबिक कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम बाबा के मनमहेश स्वरूप का पूजन अर्चन कर पालकी को नगर भ्रमण पर रवाना करेंगे।
शिप्रा जल से अभिषेक
मंदिर से शुरू हुई सवारी कोटमोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। यहां मोक्षदायिनी मां शिप्रा के जल से बाबा का अभिषेक कर पूजन अर्चन किया जाएगा।
पूजा अर्चन के पश्चात सवारी रामानुज कोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए वापस महाकाल मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। v
1500 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
बाबा महाकाल की सवारी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इसके अलावा ड्रोन और कैमरा के माध्यम से भी भीड़ पर नजर रखी जाएगी। सवारी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों में बैरिकेडिंग कर लोगों को अंदर ही रखा जाएगा।
इस बार महाकाल दर्शन के लिए इससे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ दो एसपी और 300 पुलिसकर्मियों की रोजाना मंदिर में ड्यूटी लगाई जा रही है। स्मार्ट सिटी द्वारा 500 से ज्यादा कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर, हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र और सवारी मार्ग पर 250 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा 511 सीसीटीवी कैमरे अलग से लगे हुए हैं जिनके माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।
45 मिनट लाइट बंद
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस बार प्रशासन द्वारा नया निर्णय लिया गया है। इसके चलते जिस मार्ग से सवारी गुजरेगी वहां पर 45 मिनट तक बिजली व्यवस्था बंद रहेगी। हादसे ना हो इसलिए कलेक्टर के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है।