82 साल का दूल्हा 36 साल की दुल्हन, जिसने भी देखा रह गया हैरान

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के प्रशासनिक कार्यालय में शुक्रवार को एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया जिसे देखने लोगो की भीड़ लग गई, दरअसल उज्जैन में PWD के 82 साल के रिटायर्ड अधिकारी ने अपनी उम्र से 46 साल छोटी विधवा महिला से कोर्ट मैरिज की। एसपी जोशी की माने तो उन्हे 28 हजार पेंशन मिलती है और उन्होंने विभा से इसी वजह से शादी की उनके बाद यह पेंशन उसके काम आएगी। वही विभा की माने तो उसने सहारे के लिए शादी की।

यह भी पढ़ें… छतरपुर के एसडीओ के खिलाफ इंदौर में आईटी एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

वल्लभनगर निवासी 82 साल के एसपी जोशी PWD में सेक्शन हेड थे। वह फरवरी 1999 में रिटायर हुए, एस पी जोशी रिटायरमेंट के बाद बिल्कुल अकेले हो गए, न उनकी पत्नी थी और न ही बच्चे, वह अकेले ही रहते थे, इसी बीच एस पी जोशी की मुलाकात शास्त्री नगर निवासी 36 साल की विभा जोशी से हुई, विभा भी गृहणी है और पति की मौत के बाद 6 साल के बच्चे के साथ अकेली रहती है। मुलाकात के बाद एस पी जोशी और विभा ने शादी करने का फैसला लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur