उज्जैन मे चाइनीज माँझे से युवती की मौत के बाद जागा प्रशासन, बेचने वालों पर कार्रवाई

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज माँझे की बिक्री का खामियाजा आम आदमी को उठाना पड़ रहा है, उज्जैन में शनिवार को एक युवती की गला चाइनीज माँझे से कट गया, हादसा इतना दर्दनाक था की युवती देर तक सड़क पर ही लहूलुहान तड़पती रही लेकिन उसे जब उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई, युवती नेहा अपने मामा के घर में रहकर उज्जैन में पढ़ाई कर रही थी, शनिवार को जब वह मामा की बेटी के साथ किसी काम से घर से निकली इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई।

यह भी पढ़े.. 90 साल की वृद्धा ने हराया कोविड को, आक्सीजन 40 प्रतिशत और वेंटीलेटर पर रहने के बावजूद हुई स्वस्थ

नेहा की दर्दनाक मौत के बाद उज्जैन प्रशासन नींद से जागा है नेहा  की मौत के बाद नगर निगम और पुलिस एक्शन मोड में आ गए। नगर निगम की टीम और पुलिस डोर बेचने वाले तोपखाना निवासी अब्दुल वहाब का मकान तोड़ने पहुंची। मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से गिरा दिया गया। प्रशासन की माने तो कार्रवाई जारी रहेगी, दरअसल पूरे प्रदेश मे मनाही के बावजूद धड़ल्ले से चाइनीज माँझा बेचा जा रहा है, प्लास्टिक का यह माँझा इतना खतरनाक होता है की कुछ सेकंडस में यह किसी की भी जान ले ले, फिलहाल उज्जैन में कार्रवाई के बाद उम्मीद है की सरकार पूरे प्रदेश में इसे लेकर सख्ती दिखाए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News