Ajit Doval in Ujjain: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचने वाले हैं। ये उनकी निजी यात्रा है जिसमें वह भस्म आरती में शामिल होने के लिए शहर में पहुंचने वाले हैं। शनिवार को उनके उज्जैन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है जिसके चलते उज्जैन पुलिस प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किए हुए हैं।
महाकाल जाएंगे Ajit Doval
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के चलते यहां पर आम श्रद्धालुओं से लेकर खास और वीआईपी तक बाबा के चरणों में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं।
आए दिन यहां पर किसी ने किसी राजनेता या बॉलीवुड सितारे का आना जाना लगा रहता है। इसी कड़ी में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल रविवार को होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद वह महाकाल लोक का भ्रमण भी करने वाले हैं, जिसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें कि डोभाल देश के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं जिन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मीडिया को कवरेज से दूर रखा गया है। सर्किट हाउस पर कड़ा पहरा देखा जा रहा है और शनिवार को जिस मार्ग से वह आने जाने वाले हैं उस रोड पर पुलिस ने रिहर्सल भी की है।