उज्जैन में असामाजिक तत्वों ने लगाए पोस्टर, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Karnataka high court hijab

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। महाकाल की नगरी उज्जैन का  विवादित पोस्टर चिपका कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी, जिला कलेक्टर कार्यालय के पीछे दीवार पर असामाजिक तत्वों ने यह पोस्टर लगाए है, पोस्टर में  समाज के एक तबके को कहे गए अपशब्द  है ! पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।

यह भी पढ़े.. शिवराज का तंज, टीवी पर कपिल तो मोबाईल मे “कामेडी विद राहुल शो”

कर्नाटक से शुरू हुआ  हिजाब विवाद अभी थमा  भी नहीं था की महाकाल की नगरी उज्जैन में हिजाब को लेकर लगे विवादित पोस्टर से शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश की गयी। गुरुवार सुबह  कलेक्टर कार्यालय के पीछे निर्वाचन ऑफिस के बाहर दीवार  पर अज्ञात असमाजिक तत्वों ने हिजाब को लेकर पोस्टर चिपका दिया।  जिसमें  बेहद आपत्ति जनक शब्दों लिखे गए है।  घटना की जानकारी मिलते ही माधव नागर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवादित पोस्टर को जब्त कर लिया। बुधवार-गुरुवार की देर रात जिला कलेक्टर कार्यालय कोठी परिसर के पीछे जिला निर्वाचन कार्यालय की दीवार पर असामाजिक तत्वों द्वारा विवादित पोस्टर लगाकर  धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी । पोस्टर में  हिजाब की अहमियत बताते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur