Tue, Dec 30, 2025

कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने दिया बीजेपी नेताओं को चैलेंज, क्षिप्रा नदी का जल पीकर दिखाओ, दूँगी इनाम

Written by:Harpreet Kaur
Published:
कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने दिया बीजेपी नेताओं को चैलेंज, क्षिप्रा नदी का जल पीकर दिखाओ, दूँगी इनाम

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट।  कुछ दिनों पहले क्षिप्रा नदी के शुद्धिकरण मामले को लेकर विरोध जता रही कांग्रेस नेत्री नूरी खान प्रदर्शन के दौरान नदी में डूबते डूबते बची थे, उन्हे किनारे पर मौजूद समर्थकों ने बचाया था और अस्पताल में भर्ती करवाया था, अब शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंची नूरी खान ने बीजेपी को एक चैलेंज देते हुए ललकारा है। नूरी ने भाजपा को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि भाजपा का जो भी बड़ा नेता क्षिप्रा नदी का जल ग्रहण करके बता देगा तो मैं उसे 11 हजार रुपए का इनाम दूंगी।

यह भी पढ़े.. CM Helpline : शिकायतों के निपटारे में छोटे जिले आगे, रतलाम शीर्ष पर, इन जिलों को लगा झटका

जिला अस्पताल से छुट्‌टी होने के बाद नूरी खान ने  मीडिया से बातचीत की और साफ कर दिया कि इस मुद्दे को लेकर मैं कोर्ट तक जाउंगी। नूरी खान ने कहा कि मेरा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, मैं रणनीति तैयार कर रही हूं। अपनी पार्टी के साथ आगे जो होगा मैं बताऊंगी। क्योंकि आन्दोलन मैंने खत्म नहीं किया है।

गौरतलब है कि 20 जनवरी को ढाई घण्टे के जल सत्याग्रह पर पानी में रहने रहने के दौरान वे डूबते हुए बची थीं। हादसे के वक़्त काँग्रेस कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे और जैसे ही हादसा हुआ कार्यकर्ता नदी में कूदे और नूरी खान को पानी से बाहर निकाला,  नूरी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया था। नूरी ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए थे।