CM Helpline : शिकायतों के निपटारे में छोटे जिले आगे, रतलाम शीर्ष पर, इन जिलों को लगा झटका

Kashish Trivedi
Published on -
CM HELPLINE

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा लगातार सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) नंबर पर आ रही शिकायतों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं कई जिले फिसड्डी साबित हो रहे हैं। एक बार फिर से दिसंबर महीने की रैंकिंग (ranking) जारी कर दी गई है। जिसमें भोपाल-जबलपुर को रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। जनवरी 2022 में 1 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 की सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें जबलपुर को आठवां स्थान मिला है।

हालांकि इस मामले में इस वर्ष इंदौर (indore) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भोपाल को बड़ा नुकसान लगा है। वही सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निपटारे में बेहतर प्रदर्शन के बाद करें तो इसमें सबसे अव्वल स्थान रतलाम (Ratlam) जिले का है। रतलाम जिले में 656 शिकायतें दर्ज की गई है। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निपटारा किया गया। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में बेहतर प्रदर्शन के मामले में रतलाम 93.5 ही सबके साथ पहले पायदान पर बना हुआ है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi