उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। अभिनेत्री सारा अली खान और अमृता सिंह के महाकाल में नंदी हाल पूजा को लेकर विवाद शुरू हो गया है, दरअसल महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर नागा संन्यासी खुशहाल भारती ने नाराजगी जताते हुए कहा हैं। कि मंदिर के नंदी हाल में अभिनेत्री को प्रवेश मिल सकता है, तो साधु संतों क्यों रोका जा रहा है, आखिर साधी संतों के साथ ऐसा दोहरा व्यवहार क्यूँ किया जा रहा है। शनिवार को ही अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ के साथ मंदिर में पहुकनही थी।
यह भी पढ़े.. जबलपुर : सच से इतर सरकार का दावा, हाईकोर्ट में दिया जवाब, सुरक्षित भंडारण के पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर में है, वही एक दिन पहले उनकी माँ और अभिनेत्री अमृता सिंह उनके पास इंदौर पहुंची जिसके बाद दोनों शनिवार को महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची, सारा ने मां अमृता सिंह के साथ शनिवार सुबह महाकाल मंदिर में ओम नम: शिवाय जाप किया। वे डेढ़ घंटा मंदिर में रहीं। कोटीतीर्थ कुंड की परिक्रमा के साथ वे नंदी गृह में बैठीं और ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर की आरती में शामिल हुई। सारा ने यहाँ भी भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में अपकमिंग मूवी लुका छुपी-2 के कुछ दृश्य शूट किए।
यह भी पढ़े.. अब पोस्ट आफिस से भी मिलेगी रिजर्वेशन टिकट
दोनों की महाकाल में नंदी हाल में पूजा को लेकर शुरू हुए विवाद में नागा संन्यासी खुशहाल भारती का कहना है कि वे निरंजनी अखाड़े के साधु हैं। शनिवार को राजस्थान से इंदौर जाते समय अपने आराध्य भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। गेट से भीतर प्रवेश करने के बाद वे नंदी हाल में पहुंचे तो मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों ने उनसे असभ्य भाषा में संवाद किया और नंदी हाल में प्रवेश नहीं करने दिया। उन्हें बताया गया कि कोरोना के चलते नंदी हाल व गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगी हुई है। आप पीछे बैरिकेड्स में चले जाइये और वहां से दर्शन कीजिए। इसी के बाद नागा संन्यासी ने सवाल खड़े किए है उनका कहना है कि मंदिर में अभिनेत्रियों को प्रतिबंधित स्थान पर क्यू जाने दिया गया अगर बाकी लोगों के लिए मनाही है,इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करेगी।
समिति ने कोरोना संक्रमण के चलते 30 दिसंबर से गर्भगृह व नंदी हाल में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। प्रतिबंध के चलते 8 जनवरी को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को भी मंदिर प्रशासन ने गणेश मंडपम् के बैरिकेड्स से भगवान महाकाल के दर्शन कराए थे। 10 जनवरी को मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने पुजारी, पुरोहित के साथ बैठक कर आगामी आदेश तक गर्भगृह व नंदी हाल में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया था।