उज्जैन में सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारों के 50 से अधिक मेधावी बच्चों को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सम्मानित किया तथा इस अवसर पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उज्जैन कृष्ण सुदामा की शिक्षा स्थली रही है तथा यहाँ अध्ययन का अलग महत्व है।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर बच्चे हुए खुश
रविवार की दोपहर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होटल विक्रमादित्य के सभागृह में नगर के मीडियाकर्मियों के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया । स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक सफलता का परचम लहराने वाले बच्चे अपने माता-पिता के साथ मंच पर मुख्यमंत्री को पाकर प्रसन्न थे। 50 प्रतिभाशाली बच्चों के सम्मान समारोह में नगर के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य क्षेत्रों के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित है। सम्मान पत्र देकर बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

पत्रकार बीमा बढ़ाए जाने की मांग
सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने इस खास मौके पर खुशी जताते हुए कहा- कि सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश चहुंओर विकास की तरफ अग्रसर है। इसके साथ ही हम निवेदन करते है कि पत्रकारों का पारिवारिक बीमा 04 लाख है वह बहुत कम है इसलिए मुख्यमंत्री इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए करें। इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत ने कहा पहले भी मैं कई मुख्यमंत्री के साथ रहा, लेकिन जितने कम समय में मध्यप्रदेश के विकास के कार्य चारों ओर प्रारंभ डॉ यादव ने किए हैं उतनी जल्दी कोई और मुख्यमंत्री नहीं कर सका। इसका कारण उनका उच्च शिक्षित होना है। आज के दौर में शिक्षित होने के साथ-साथ प्रशिक्षित होने की भी आवश्यकता है। पत्रकार का बच्चा यदि उच्च शिक्षित होकर आगे जा रहा है तो यह पूरी पत्रकार बिरादरी का सम्मान है।


सीएम ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा बीमा राशि बढ़ाने की जो मांग सिटी प्रेस क्लब ने की है उस पर भोपाल जाकर विचार करूंगा..आपने कहा ऐसा पहली बार हो रहा है कि मैं पत्रकारों के बच्चों को सम्मानित कर रहा हूं । इसलिए मैंने कोई समय की सीमा नहीं रखी है । उज्जैन राजा विक्रमादित्य की नगरी है और यहां सभी राजा-महाराजा हैं । सिंहासन बत्तीसी की पुतलियों पर जो बैठता है वह न्याय करता है। यहां अपनों के बीच में रहकर मैं बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं।

यह खास रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश कुल्मी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में नगरनिगम अध्यक्ष कलावती यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर भाजपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, मुकेश यादव, रवि सोलंकी, दिनेश जाटवा आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संरक्षक रमेश दास, विवेक चौरसिया, सचिन कासलीवाल, राजेश कुल्मी , शैलेष व्यास, प्रकाश रघुवंशी,, ललित सक्सेना, संजय माथुर, धीरज गोमे, मयूर अग्रवाल, संजय माथुर, अनिल तिवारी, धर्मेंद्र राठौर, जितेंद्र राठौर, दीपक बेलानी, इश्तियाक हुसैन निलेश तगारे, राकेश पंड्या , ललित जैन शाकिर मोहम्मद, दिनेश राठौर अरविंद देवधरे राज जोशी निलेश मालवीय एव अन्य पत्रकारों आदि ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ सचिन गोयल ने किया।
उज्जैन से राजेश कुल्मी की रिपोर्ट





