उज्जैन में कोरोना से दूसरी मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 5 तक पहुँचा

उज्जैन।अर्पण कुमार।
उज्जैन  की  अम्बर  कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय संतोष वर्मा की विगत 3 दिन पूर्व माधवनगर  अस्पताल में  मृत्यु हो गई थी ।  कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उक्त व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।  संतोष वर्मा  बीमार पड़ने के   5 दिन  पूर्व  नीमच  गए   थे तथा यहां राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में संपर्क में आये  ,लौटते ही उन्हें सर्दी खांसी  बुखार  हो  गया  था ।

कोरोना  के लक्षण आने के बाद माधव नगर अस्पताल में भर्ती  हुए  थे जंहा उनकी मृत्यु हो गई ।इस तरह उज्जैन में  अब तक कुल 5 व्यक्ति कोरोनावायरस  पॉजिटिव  निकले  है , इनमें से    राबिया बी    एवं संतोष वर्मा  की मृत्यु हो गई है । प्रशासन   के  निर्देश  पर   अंबर कॉलोनी को  सील कर  सर्वे  का  कार्य किया जा रहा है । क्षेत्र  के  रहवासीयो  से अपील की गई है कि वे अपने अपने घरों में रहें तथा कोरना के लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम  पर (181 एवं 104) सूचना दें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News