Ujjain News : दताना उपार्जन केंद्र के सर्वेयर के विरुद्ध FIR दर्ज

Published on -

उज्जैन, बाबूलाल सारंग। गेंहू उपार्जन कार्य में लगे हुए दताना उपार्जन केंद्र के सर्वेयर राम विशाल यादव द्वारा गेहूं का सैंपल पास करने के किसान से 500 रु लेने के मामले में संबंधित के विरुद्ध नरवर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है।

Ujjain News : दताना उपार्जन केंद्र के सर्वेयर के विरुद्ध FIR दर्ज

अविप्रसाद अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी जिला उज्जैन तथा मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन एवं एन.एस. मुवेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उज्जैन द्वारा सेवा सहकारी संस्था दताना का गेंहू उपार्जन केन्द्र कल्याण एक्सप्रेस वेयर हाउस नरवर तहसील उज्जैन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपार्जन केन्द्र पर जालमसिंह किसान द्वारा ट्रालियां गेहूॅ भरकर लाई गई थी। किसान द्वारा लाये गये एफएक्यू गुणवत्ता का होने के बावजूद भी उपार्जन केन्द्र पर नियुक्त सर्वेयर रामविशाल यादव निवासी ग्राम सुजानपूरा तहसील शाहगढ़ जिला सागर द्वारा अनाधिकृत रूप से किसानों 500 रूपये लिये जाना प्रमाणित होने से सर्वेयर के विरूद्ध पुलिस थाना नरवर जिला उज्जैन में पैसे लेने की एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

यह भी पढ़ें….कोरोना के कहर के बीच Vaccination जारी, जनता ने भी दिखाई दिलचस्पी

खरीदी केन्द्र पर अनुपस्थित पाये गये चंद्रशेखर कुरील एआरईओ नोडल अधिकारी तथा समिति प्रबंधक प्रकाश त्रिवेदी की गंभीर लापरवाही के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तथा कलेक्टर के समक्ष निलंबन की कार्यवाही प्रस्ताव रखा गया है। बीएस पटेल समिति प्रशासक द्वारा भी केन्द्र का निरीक्षण नहीं करने, निगरानी नहीं रखने, लापरवाही बरतने तथा भारी अव्यवस्था पाये जाने पर प्रशासक को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तथा कलेक्टर के समक्ष निलंबन की कार्यवाही प्रस्ताव रखा गया है। जहां उपार्जन केन्द्र पर मॉइश्चर मीटर नही होना, सिलाई मषीन पर्याप्त संख्या में नही होना, उपार्जन केन्द्र पर मात्र 02 तौल कांटे होना, एफएक्यू मापदण्ड के पंखे, छलने भी नही होना पाया गया। निरीक्षण दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देषित किया गया है कि उपार्जन केन्द्रो पर सभी व्यवस्थाऐं चाकचैबंद रहे, नोडल अधिकारी तथा प्रषासक उपार्जन केन्द्र की पूर्ण निगरानी रखे अव्यवस्था होने पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे।

यह भी पढ़ें….MP News: मंत्री बोले- ड्रग इंस्पेक्टर दिए जाए ये अधिकार, 3 महिने में पेश हो रिपोर्ट


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News