Ujjain News: उज्जैन रेलवे स्टेशन ने हाल ही में अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। उज्जैन स्टेशन को यह रेटिंग यहां यात्रियों को दिए जाने वाली गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री के चलते दी गई है।
FSSAI की ओर से ईट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेशन दिया गया है। यह उन स्टेशनों को दिया जाता है जहां यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री सुरक्षित और पौष्टिक होती है। यह प्रमाणन अगले 1 साल तक लागू रहने वाला है।बता दें कि स्टेशनों को यह रेटिंग भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ईट राइट अभियान के तहत दी जाती है। इस अभियान का उद्देश्य सभी भारतीयों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। यह प्रमाणन देने से पहले स्टेशनों को कई मापदंडों पर परखा जाता है।
उज्जैन रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का प्रमाणन देने से पहले स्टेशन पर प्लेटफार्म की साफ-सफाई, यहां मौजूद स्टॉल पर साफ-सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, वेंडर के हाथ में ग्लव्स, पीने के लिए शुद्ध पानी, गीले और सूखे कचरे के लिए अलग डस्टबिन, खाद्य सामग्री पर एक्सपायरी डेट का मेंशन सहित अन्य पहलुओं की जांच पड़ताल की गई थी। अधिकारियों द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट के बाद ही भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने उज्जैन रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग देते हुए ईट राइट स्टेशन का प्रमाणन दिया है।