उज्जैन रेलवे स्टेशन को मिली फाइव स्टार रेटिंग, FSSAI ने दिया ईट राइट सर्टिफिकेशन

Ujjain News: उज्जैन रेलवे स्टेशन ने हाल ही में अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। उज्जैन स्टेशन को यह रेटिंग यहां यात्रियों को दिए जाने वाली गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री के चलते दी गई है।

FSSAI की ओर से ईट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेशन दिया गया है। यह उन स्टेशनों को दिया जाता है जहां यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री सुरक्षित और पौष्टिक होती है। यह प्रमाणन अगले 1 साल तक लागू रहने वाला है।बता दें कि स्टेशनों को यह रेटिंग भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ईट राइट अभियान के तहत दी जाती है। इस अभियान का उद्देश्य सभी भारतीयों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। यह प्रमाणन देने से पहले स्टेशनों को कई मापदंडों पर परखा जाता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।