Ujjain News: अतिक्रमण मुक्त हुई उज्जैन की 400 करोड़ की बेशकीमती जमीन

उज्जैन अतिक्रमण

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (ujjain) में कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के तहत उज्जैन कलेक्टर (ujjain collector) ने अवैध कब्जे (illegal possesion) से ग्रसित 400 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन (400 crore rupee land) को अतिक्रमण (encroachment) से मुक्त कराया। इस जमीन पर सालों से लोगों ने अपनी मर्जी से अवैध निर्माण कर रखे थे। इसी अतिक्रमण पर कार्यवाही हेतु प्रशासन ने उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आगर रोड पर बेशकीमती जमीन को पिछले दिनों अपने कब्जे में ले लिया था। कब्जे में ली गई जमीन को आज अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें… MP Corona : मप्र में संक्रमण की रफ्तार तेज, 5 दिन में 1980 नए मामले, नाइट कर्फ्यू के आसार


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News