MP News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह करीब 6 माह के एक बेबी हाथी की मौत हो गई है। डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खारीबड़ी टोला के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 179 पटपरहा हार में बीमार अवस्था में जंगली हाथी का बच्चा झुण्ड से बिछड़कर लावारिस अचेत अस्वस्थ अवस्था में पड़ा मिला था।
जिसे तत्काल चिकित्सकीय दल द्वारा मौके पर पहुंचकर उपचार किया गया। उपयुक्त उपचार के लिए हाथी के बच्चे को परिक्षेत्र ताला के रामा हाथी कैंप लाया गया जिसका चिकित्सकीय दल द्वारा वहीं मौका स्थल पर कैम्पिंग करके दिन-रात लगातार उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान आज 10 नवंबर को सुबह 6 बजे पर हाथी के बच्चे ने दम तोड़ दिया।
उच्चस्तरीय जांच की मांग
मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम का शव वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में लोग हाथियों की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट