प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् जिले के 32 , 605 किसानों के खाते में पहुंची 20 करोड़ 80 लाख की राशि

दतिया , सत्येंद्र रावत। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है की  म.प्र. सरकार ने किसानों की फसल अच्छे से ना होने ,  ओला एवं अतिवृष्टि तथा पाले से नुकसान हुई फसलों की राहत राशि किसानों को प्रदान किया है , साथ ही साथ  भावांतर योजना का भी लाभ दिया गया है। दरअसल , गृह मंत्री डॉ. नरोत्मत मिश्रा शनिवार को वृन्दावन ण्धाम दतिया में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् खरीफ 2020 एवं रवी 2020-21 बीमा दावा राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया ।  इस दौरान  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल जिले में आयोजित फसल बीमा योजना दावा राशि वितरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का भी वहाँ उपस्थित जनों ने लाभ उठाया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने इस मौके पर दतिया जिले के 32 हजार 605 बीमित कृषकों को 20 करोड़ 80 लाख रूपये की दावा राशि का भी वितरण किया।

यह भी पढ़े … MP News : प्रदेश के स्वच्छ प्रतिष्ठानों का हो गया फैसला, 14 फरवरी को होगा सम्मान

गृह मंत्री ने दतिया में फसल बीमा योजना के तहत् दावा राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,  लाभान्वित किसानों  की जिम्मेदारी है कि वो  अन्य किसानों को भी योजना के तहत् अपनी फसल का बीमा कराने के लिए प्रेरित करें। जिससे फसल के नुकसान होने पर फसल बीमा की दावा राशि मिल सके।मुख्यमंत्री का उद्बोधन गृह मंत्री ने किसानों के बीच बैठकर सुना । गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावा राशि वितरण कार्यक्रम के के बाद सभागार में किसानों  के बीच बैठक कर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना तथा किसानों  से चर्चा भी की , इस दौरान उन्होंने फसलों की स्थिति पर चर्चा कर जानकारी भी ली ,  और उनकी समस्याओं को भी सुना।

Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"