ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 4 अक्टूबर को मध्यप्रदेश (MP) के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सिंधिया इस दिन ग्वालियर (Gwalior) में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसी दिन वापस लौट जायेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक सिंधिया 4 अक्टूबर को सुबह 7:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से उड़ान भरेंगे और 8:10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे 8:15 निकलकर 8:45 बजे गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ ग्वालियर किले पर पहुंचेंगे। यहाँ वे गुरूद्वारे के विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें – Gwalior News : डकैती की योजना बनाते तीन गिरफ्तार, एक UP का फरार बदमाश
गुरूद्वारे के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिंधिया 9:50 बजे जीआर मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे और वहां ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ करेंगे। मेडिकल कॉलेज के बाद वे 11:05 बजे IITTM गोविंदपुरी पहुंचेंगे यहाँ चित्र भारती के फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे उसके बाद 12:00 बजे वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12:20 दिल्ली वापस चले जाएंगे।