सड़क पर तड़पते घायल को देख कलेक्टर ने रोकी गाड़ी, पहले खुद की जांच फिर पहुंचाया अस्पताल

विदिशा| Vidisha News कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच कलेक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की है| ट्रक की टक्कर में घायल बाइक सवार को देख कलेक्टर डॉ. पंकज जैन (Collector Dr. Pankaj Jain) ने वाहन को रुकवाया और गाड़ी से उतरकर पहले स्वयं घायल का परीक्षण किया। इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जैन खुद एक सर्जन हैं।

(Accident) हादसा गुरुवार की शाम ईदगाह तिराहे पर पेट्रोल पंप के पास हुआ था| जहां भोपाल की ओर से आ रहा एक बाइक सवार ट्रक से टकराकर घायल हो गया। हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़प रहा था| इसी दौरान बायपास सड़क से निरीक्षण कर लौट रहे कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने पेट्रोल पंप के पास भीड़ लगी देखी जिस पर कलेक्टर ने गाड़ी रुकवाकर सड़क पर देखा तो एक घायल युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

घायल को देखते हुए कलेक्टर ने तुरंत युवक का परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिर पर लगी चोटों को देखा और घायल युवक से बातचीत की| जब तक एम्बुलेंस वहां आती वे घायल के पास पहुंच सड़क पर ही बैठकर घायल का परीक्षण करते रहे। इसके बाद उन्होंने डायल 100 वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार घायल युवक की हालत बेहतर बताई गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News