विदिशा| लॉकडाउन (Lockdown) में शराब (alcohol) के नशे में हंगामा करने वाले नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) को कलेक्टर ने निलंबित (Suspend) कर दिया| सिरोंज तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल ने बीते दिन शहर के बासौदा नाका चौराहे पर शराब के नशे में जमकर हंगामा किया था| नशे में धुत नायब तहसीलदार हाथ में डंडा लेकर लोगों पर रौब झाड़ते नजर आए थे| जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया था|
दरअसल, मंगलवार को सिरोंज तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल शराब के नशे में सड़क पर डंडा लेकर उतर गए। इस दौरान नशे की हालत में लोगों पर डंडा चलाते नजर आये| वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल सोनी ने पुलिस कर्मियों की मदद से नायब तहसीलदार का मेडिकल परीक्षण कराया। उन्होंने नायब तहसीलदार के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर डॉ. पंकज जैन को भेज दिया है। जिसके बाद कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया|