त्योंदा थाना प्रभारी पर वीडियो जारी कर युवकों ने लगाए गंभीर आरोप

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट
जिले के त्योंदा थाना प्रभारी संजीव श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाते हुए दो युवकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं| वीडियो में युवकों ने थाना प्रभारी पर किसी अन्य युवक के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने और ऐसा नहीं करने पर उनको झूठे केस में फंसाने को लेकर धमकाने के आरोप लगाए हैं|

विनोद मैना और सुशील का आरोप है कि वे थाने में मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज कराने गए थे| जहां थाना प्रभारी ने मारपीट कर पैसे छुड़ाएं और दूसरे युवक के खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया| एफआईआर दर्ज नही कराने पर उल्टा केस के फंसाने की धमकी दी।

वीडियो में अपना नाम सुशील बता रहे युवक का कहना है कि सजीव श्रीवास्तव ने मुझे बुलाया और निर्वेश के खिलाफ झूठा आवेदन दो, मैं उस पर केस दर्ज करना चाहता हु| मना करने पर उन्होंने कहा कि अगर झूठा केस दर्ज नहीं करवाया तो तुझे भी मैं जेल में डाल दूंगा, मेने उनसे विनती की कि मैं गरीब आदमी हूँ, मजदूर हूँ, तो उन्होंने मुझे डराया, धमकाया और गालियां देकर भगा दिया| कुछ इसी तरह के आरोप विनोद नाम के युवक ने भी वीडियो में लगाए हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News