सड़क पर चाची और बहन को डंडे से पीटने वाले सरकारी डॉक्टर पर FIR

Atul Saxena
Updated on -

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। मकान खाली करवाने के लिए अपनी चाची और बहन को सड़क पर डंडे से पीटने वाले सरकारी डॉक्टर (Government Doctor Beat Aunt And Sister On Road)आशीष जैन, उसके पिता सूरजमल जैन और आशीष के साथ के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।  डॉ आशीष उत्तरप्रदेश में शासकीय सेवा में हैं।  FIR होने के बाद भी हालाँकि अभी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं।

सड़क पर एक महिला को डण्डे से बेरहमी से पीटते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल है। ये वीडियो है शासकीय चिकित्सक डॉ आशीष जैन का, जो अपनी उम्रदराज चाची पर डंडा बरसा रहे हैं और जब चाची की लड़की यानि डॉक्टर साहब की बहन बीचबचाव के लिए आती है तो वे उसे भी नहीं छोड़ते। डॉ आशीष जैन उसपर भी हमला कर दिया । डॉ आशीष हैं तो मध्यप्रदेश के निवासी लेकिन उत्तरप्रदेश के मथुरा में सरकारी नौकरी करते हैं।

दरअसल ये मामला विदिशा जिले के गंज बासोदा का है। फरियादी पुष्पलता जैन ने पुलिस में लिखाई शिकायत में कहा कि 16 अक्टूबर को दिन में जब वो अपने घर पर बैठी थी तब मेरे घर पर भतीजा डॉ आशीष जैन पिता सूरजमल और एक दोस्त के साथ आया।  ये लोग घर में घुसकर मुझे गालियां देने लगे।  जब मैंने मना किया तो आशीष ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर लात मारी और सूरजमल ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया। मैं घर के बाहर आई तो आशीष ने मेरी पीठ पर डंडे से वार किया, मेरी बेटी संस्कृति बचाने आई तो उसे भी डंडे से मारा।

ये भी पढ़ें – Bribe : 6000 रुपये की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का अधिकारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि डॉ आशीष के पिता सूरजमल अपने परिवार के साथ गंज बासोदा में किराये से रहते थे। ये मकान जिस जमीन पर है वो एक ट्रस्ट की है।  कुछ समय पहले जब सूरजमल गंज बासोदा छोड़कर विदिशा शिफ्ट हुए तो उन्होंने ये मकान छोटे भाई जिनेश जैन को दे दिया।  अब ट्रस्ट की जमीन पर जिनेश ने अपना मकान बना लिया इसमें एक दुकान भी है।  सूरजमल और डॉ आशीष जिनेश के परिवार को ये मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं और आये दिन इसलिए मारपीट करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें – Gwalior News : रेल रोकने जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

16 अक्टूबर को फिर डॉ आशीष ने अपने पिता सूरजमल और एक दोस्त के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  पुलिस ने पुष्पलता जैन की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है लेकिन तीनों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News