विदिशा, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर हमला बोला है। उनका कहना है कि गद्दारों को इतिहास माफ नहीं करता और आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखती हैं। विदिशा जिले की लटेरी तहसील के मुंडेला गांव में किसानों से चर्चा करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया है।दिग्विजय सिंह ने कहा कि गद्दारों को इतिहास माफ नहीं करता और आने वाली पीढ़ी भी याद रखती है कि इन्होंने गद्दारी की थी।
MP में एक्टिव केस 120 पार, 10 दिन में 158 कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में स्थिति गंभीर
इस दौरान सभा में मौजूद जनता से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि “आज भी रानी लक्ष्मीबाई को को लेकर सिंधिया पर सवाल उठते हैं। पानीपत की लड़ाई में यदि सिंधिया ने हिंदू राजाओं का साथ दिया होता तो अहमद शाह अब्दाली कभी नहीं जीतता।”इतना ही नहीं सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय ने आगे कहा कि “ठीक इसी तरह अगर सिंधिया कांग्रेस नहीं छोड़ते तो आज भी कांग्रेस (MP Congress) की सरकार होती और किसानों (Farmers) का दो लाख रू का कर्जा माफ हो गया होता जिस की प्रक्रिया कमलनाथ ने शुरू कर दी थी।”
दिग्विजय ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बढ़ती हुई महंगाई के लिए मोदी सरकार (Modi Government)को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) और गैस के बढ़ते दाम से जनता परेशान और हैरान हैं और यह पैसा सरकार की जेब में जा रहा है। यूरिया के संकट को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (MP Shivraj Government) को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर दलालों का राज चल रहा है और बिना कुछ लिए दिए कुछ होता नहीं।