विकट कोरोना काल, सोशल मीडिया ग्रुप ने पेश की एकता और इंसानियत की मिसाल

कोरोना

शमशाबाद, विपिन शर्मा। शमशाबाद से इस कोरोना काल (corona phase) के दौर में एक सकारात्मक (optimistic) और सराहनीय खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया (social media) पर शमशाबाद हलचल नाम से एक ग्रुप चलता है। इस ग्रुप के सदस्य (member) महेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने ग्रुप एडमिन पत्रकार ईश्वरी भार्गव से फोन पर बात की और कहा कि उनका विचार है कि आज इस कोरोना महामारी के दौर में नगर के शासकीय अस्पताल (hospital) में ऑक्सीजन मशीन (oxygen machine) नहीं है। साथ ही नगर सहित क्षेत्र के ऐसे कई कोरोना संक्रमित मरीज हैं जो घर पर रहकर आइसोलेट (isolate) हो रहे है। उनको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर भोपाल (bhopal) ,विदिशा जाना पड़ता है। वहां भी अस्पतालों में जगह नहीं मिलती जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। ये विचार रखते हुए उन्होंने ईश्वरी भार्गव को सुझाव के तौर पर एक बात कही।

यह भी पढ़ें… उत्तर प्रदेश से बस परिवहन सेवा बंद, अब 7 मई तक नहीं होगी बसों की आवाजाही


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News