MP Politics: मध्य प्रदेश के राजनेताओं में जुबानी जंग का सिलसिला जारी, दिग्गी ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना

Diksha Bhanupriy
Published on -

MP Politics News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है और राजनेताओं के बीच जुबानी जंग का सिलसिला देखा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह उज्जैन दौरे पर आए हुए हैं और इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनके बारे में कहा था कि पता नहीं उज्जैन आकर उनकी मति कैसे भ्रष्ट हो गई है। जिसके बाद एक बार फिर दिग्विजय ने निशाना साधते हुए कहा है कि ना चीन जाऊंगा, ना ही पाकिस्तान, इनकी छाती पर मूंग दलता रहूंगा।

MP में राजनेताओं की जुबानी जंग

दिग्विजय सिंह 2 दिन के उज्जैन प्रवास पर पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें चुनावी पाठ पढ़ाया है। शनिवार की शाम को वह कांग्रेस नेता रवि भदौरिया के घर पर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय के बयानों पर जमकर ठहाके लगाए और कहा कि मुझे इस बात की हंसी आती है कि उन लोगों के पास मेरे खिलाफ कहने के लिए कुछ भी नहीं है। ना वो सीबीआई भेज सकते हैं ना ही ईडी, अब उनके पास क्या बचा है। दिग्विजय ने आगे कहा कि पाकिस्तान में जन्म लो, चाइना चले जाओ, मैं तो यहीं पर पैदा हुआ हूं और यही मरूंगा, ना चीन जाऊंगा, ना पाकिस्तान, इनकी छाती पर मूंग दलूंगा।

ये है मामला

बता दें कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को लेकर कहा था कि हे महाकाल, अब कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा मत करना। इसका जवाब देते हुए सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा था कि हे महाकाल, दिग्विजय सिंह जैसा देश विरोधी भारत में पैदा नहीं होना चाहिए। वहीं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी महाकाल दर्शन के पश्चात दिग्विजय के सिंधिया वाले बयान पर यह कहा था कि पता नहीं उनकी मति कैसे भ्रष्ट हो गई है और अब उसी बात को आगे बढ़ाते हुए दिग्विजय ने नया बयान दे दिया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News