साउथ कोरिया में पैसेंजर प्लेन क्रैश होने से 47 लोगों की मौत, जेजू एयर की फ्लाइट हादसे का शिकार हुई

रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई। इस पैसेंजर प्लेन क्रैश में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि यह प्लेन साउथ कोरिया में क्रैश हुआ है।

Rishabh Namdev
Published on -

रविवार को साउथ कोरिया में एक बड़ा हादसा हो गया। बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रेश हो गई। इस पैसेंजर प्लेन क्रेश में 47 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक प्लेन में 181 लोग सवार थे। वहीं रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक सिर्फ दो लोगों को ही बचाया जा सका है।

साउथ कोरिया की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक यह हादसा लैंड करने के दौरान हुआ। प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी के चलते प्लेन लैंड नहीं कर सका और हादसे का शिकार हो गया। गियर बॉक्स खराब हो जाने के चलते लैंड के दौरान रनवे पर प्लेन फिसल गया और एयरपोर्ट की फैंस से टकरा गया जिसके चलते यह क्रेश हो गया।

47 लोगों की अब तक जान जा चुकी है

जानकारी में सामने आया है, कि इस पैसेंजर ट्रेन में 175 यात्री के अलावा 6 क्रू मेंबर भी सवार थे। हालांकि 47 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। भारतीय समय अनुसार देखे तो यह हादसा सुबह 5:37 पर हुआ। हादसा इतना भयानक था कि दूर-दूर तक आग का गुब्बारा उठता हुआ दिखाई दिया। पूरे इलाके को धुंए ने घेर लिया। हालांकि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और दो लोगों को रेस्क्यू के दौरान जिंदा बचा लिया गया था।

रेस्क्यू कार्य तेजी से जारी

दमकल अधिकारी मौके पर मौजूद है और प्लेन की आग बुझाने में सहायता कर रहे हैं। रेस्क्यू कार्य तेजी से जारी है। जानकारी में सामने आया है, कि ज्यादातर पैसेंजर प्लेन के पिछले हिस्से में मौजूद थे। जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। यात्रियों की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, हालांकि यह यात्री साउथ कोरिया के हो सकते हैं। बता दें कि 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिस दौरान प्लेन क्रैश में 30 लोगों की मौत हो गई थी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News