भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गर्मी में बढ़ते तापमान के बीच राजधानी में पेयजल संकट पैदा हो गया है। पहले से ही कई इलाकों में पानी की समस्या को लेकर खबरें सामने आई है और इसी बीच मंगलवार को कोलार में पानी की किल्लत हो गई जहां 10 हजार लोग पानी के लिए तरस गए।
दरअसल, नारियलखेड़ा में नगर निगम वार्ड कार्यालय के सामने कोलार की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में हुए लीकेज हो गया, जिस कारण इलाके में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले यहां टी-पॉइंट में लीकेज होने का पता चला था।
ये भी पढ़े … मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में 6 घंटे रहेगी बिजली कटौती
हालांकि, नगर निगम की टीम ने इसे ठीक कर दिया है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दोबारा से पानी की सप्लाई शुरू की गई। नगर निगम की टीम ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में लगा इंडी कैप निकल गया था।
एई मनीष सिंह ने बताया कि इसका पता चलते ही सप्लाई बंद कर दी गई और इंडी कैप लगाने का काम शुरू हुआ, जिसे लगाने में शाम के 5 बज गए। इस दौरान नारियल खेड़ा क्षेत्र में पानी की सप्लाई रोक दी गई थी।