डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा में महंगाई के विरोध में अब कांग्रेस की महिला पदाधिकारी भी आंदोलन करती नजर आ रही हैं। महंगाई को लेकर आज महिला कांग्रेस विधानसभा प्रभारी बबीता बंसल के नेतृत्व में डबरा के अग्रसेन चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली गई। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम प्रदीप शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में UPI के जरिए डिजिटल लेनदेन में हुई वृद्धि, दूसरे देश भारत के इस मॉडल को करना चाहते हैं फॉलो
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि- आज सभी चीजें महंगी हैं जिसके कारण हर आम नागरिक परेशान है, चाहे वह डीजल-पेट्रोल हो, खाद्य पदार्थ हो या रसोई गैस सभी महंगे हैं। मोदी जी कहते हैं कि भारत को डिजिटल इंडिया बनाएंगे, मैं उनसे पूछना चाहती हूं क्या आब पब्लिक का खून पीकर डिजिटल इंडिया बनेगा।
ये भी देखें- MPPSC: 25 जुलाई को होगी प्रारंभिक परीक्षा, संक्रमितों के अलग व्यवस्था, जानें कहां कितने सेंटर
इस मौके पर महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मुन्नी बाई, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बबली खटीक सहित कांग्रेस की महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।