पुणे जिले के पालक मंत्री और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार तड़के चाकण में एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चाकण को निकट भविष्य में स्वतंत्र महानगरपालिका का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि पुणे जिले में कुल तीन नई महानगरपालिकाएं बनाई जाएंगी। चाकण चौक और आसपास के इलाके में गंभीर ट्रैफिक जाम की स्थिति का निरीक्षण करते हुए पवार ने यह बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “बारामती की तुलना चाकण से न करें” और समय के साथ जरूरी फैसले लेने पड़ते हैं।
अजित पवार का बड़ा ऐलान
अजित पवार ने बताया कि पुणे-नाशिक और चाकण-शिक्रापुर मार्ग पर स्थित चाकण चौक में रोजाना भारी ट्रैफिक जाम लगता है। यह इलाका चाकण एमआईडीसी से जुड़ा है, जहां करीब 1,500 छोटी-बड़ी कंपनियां हैं और साढ़े तीन लाख कर्मचारी काम करते हैं। लाखों वाहनों की आवाजाही के कारण यहां यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। पवार के अनुसार, इस समस्या का स्थायी समाधान लाने के लिए चाकण और आसपास के क्षेत्रों में महानगरपालिका बनाना अनिवार्य हो जाएगा, चाहे कुछ लोगों को यह पसंद आए या न आए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महानगरपालिका बनने से अतिरिक्त सरकारी और अंतरराष्ट्रीय निधि मिल सकेगी, जिससे सड़कों, अंडरग्राउंड ड्रेनेज और अन्य बुनियादी ढांचों का विकास संभव होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले ठाणे अकेली महानगरपालिका थी, बाद में मुंबई महानगरपालिका का गठन हुआ और विकास कार्यों में तेजी आई। पवार ने दोहराया कि समय के साथ बदलते हालातों के मुताबिक निर्णय लेना जरूरी होता है।
अजित पवार ने यह भी खुलासा किया कि पुणे जिले में तीन नई महानगरपालिकाओं का गठन किया जाएगा। इनमें मांजरी, फुरसुंगी और उरळी देवाची क्षेत्र को मिलाकर एक, चाकण क्षेत्र में एक और हिंजवडी क्षेत्र में एक महानगरपालिका बनाई जाएगी। पवार के इस ऐलान को जिले के विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिहाज से अहम माना जा रहा है।





