MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अजित पवार-IPS अंजना कृष्णा विवाद, NCP नेता ने UPSC से दस्तावेजों की जांच की मांग की

Written by:Neha Sharma
Published:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बहस के बाद आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा नए विवाद में घिरती नजर आ रही हैं। एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने यूपीएससी से अंजना कृष्णा के शैक्षिक और जाति प्रमाणपत्र समेत सभी दस्तावेजों की जांच की मांग की है।
अजित पवार-IPS अंजना कृष्णा विवाद, NCP नेता ने UPSC से दस्तावेजों की जांच की मांग की

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बहस के बाद आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा नए विवाद में घिरती नजर आ रही हैं। एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने यूपीएससी से अंजना कृष्णा के शैक्षिक और जाति प्रमाणपत्र समेत सभी दस्तावेजों की जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने यूपीएससी के सचिव को पत्र लिखा है। यह कदम उस समय उठाया गया है, जब अजित पवार से जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

दरअसल, विवाद की शुरुआत सोलापुर जिले के माढा इलाके से हुई, जहां मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत मिली थी। इस मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी अंजना कृष्णा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। इस दौरान एनसीपी नेता बाबा जगताप सिंह ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन मिलाया और अंजना से बात करने को कहा। वीडियो में दिखा कि पवार ने फोन पर अंजना से खनन रोकने को कहा, लेकिन उन्होंने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि वे अपने आधिकारिक नंबर से कॉल करें। इसके बाद फोन काट दिया गया। यह वीडियो वायरल होते ही विवाद और बढ़ गया।

NCP नेता ने UPSC से दस्तावेजों की जांच की मांग की

इसी बीच, एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने अंजना कृष्णा के दस्तावेजों की जांच का मुद्दा उठाया। उन्होंने पत्र में लिखा कि महाराष्ट्र विधानसभा का सदस्य होने के नाते वह चाहते हैं कि अंजना के शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाए। मिटकरी ने कहा कि अधिकारी के दस्तावेजों को लेकर संदेह व्यक्त किया गया है, इसलिए आयोग को इसकी पुष्टि करनी चाहिए।

वायरल वीडियो और दस्तावेजों पर उठाए गए सवालों के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। एक तरफ, सोशल मीडिया पर कई लोग अंजना कृष्णा के साहस और निडरता की सराहना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनके दस्तावेजों को लेकर संदेह जताकर जांच की मांग उठ रही है। इससे विवाद सियासी रंग भी लेता नजर आ रहा है।

आईपीएस अंजना कृष्णा मूल रूप से तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। उन्होंने 2023 की यूपीएससी परीक्षा में 355वीं रैंक हासिल की थी। इस समय वे सोलापुर जिले के करमाला में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। उनके पिता कपड़ों के छोटे व्यापारी हैं और मां कोर्ट में टाइपिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। अंजना को एक निडर और ईमानदार अधिकारी माना जाता है, जिन्होंने शुरुआती कार्यकाल में ही साहसिक कदम उठाकर चर्चा बटोरी है।