पुणे और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के तत्काल चौड़ीकरण की मांग की है। इनमें राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 60 (नाशिक फाटा से खेड), राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 65 (हड़पसर से यवत), और राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 548डी (तळेगांव–चाकण–शिक्रापुर) शामिल हैं।
अजित पवार ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
पत्र में अजित पवार ने बताया है कि पुणे महानगर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में यातायात का दबाव बहुत बढ़ गया है। एनएच-60 और एनएच-65 को मौजूदा 4 लेन से बढ़ाकर 6 लेन करने की जरूरत है, जबकि एनएच-548डी को 2 लेन से 4 लेन में बदलने की मांग की गई है। इन मार्गों पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रिहायशी इलाके, पेट्रोलियम और वाहन उद्योग, व्यापारिक हब मौजूद हैं, जिससे ट्रैफिक का भार बहुत अधिक हो गया है और सड़क सुरक्षा पर भी असर पड़ा है।
इन राजमार्गों से गुजरने वाले वाहनों की संख्या अब अधिकतम सीमा पार कर चुकी है। ऐसे में लेन बढ़ाने का काम तुरंत शुरू करना जरूरी है ताकि भविष्य में बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो सकें। ये तीनों हाईवे पुणे शहर के प्रमुख प्रवेशद्वारों से जुड़े हैं, जिस कारण बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों के चलते शहर में गंभीर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।
नितिन गडकरी से किया ये अनुरोध
विशेष रूप से तळेगांव–चाकण–शिक्रापुर मार्ग के चौड़ीकरण को एलिवेटेड हाइवे की निविदा पूरी होने तक एक अस्थायी समाधान के तौर पर उपयोग किया जा सकता है। अजित पवार ने अपने पत्र में नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि वे इस प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी दें और आवश्यक निधि एवं प्रशासनिक स्वीकृति उपलब्ध कराएं, जिससे पुणे औद्योगिक क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या को जल्द हल किया जा सके।





