बीड जिले के गेवराई पंचायत समिति की पूर्व सभापति के पति पर समिति की ही एक महिला कर्मचारी से लंबे समय तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना सितंबर 2022 से जुलाई 2025 के बीच की बताई जा रही है। इस मामले में वेदांतनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की पहचान दीपक प्रकाश सुरवसे (44, निवासी खांडवी, गेवराई, बीड) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक के पिता स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं और कई वर्षों तक खांडवी गांव के सरपंच भी रहे हैं।
महिला कर्मचारी से दुष्कर्म का आरोप
पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय पीड़िता 2019 में गेवराई पंचायत समिति में नौकरी पर आई थी। उस समय समिति की सभापति कल्पना सुरवसे थीं, लेकिन वास्तविक कामकाज उनके पति दीपक संभालते थे और अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते थे। इसी दौरान उनकी पहचान पीड़िता से हुई। आरोप है कि सितंबर 2022 में दीपक ने काम के बहाने पीड़िता को संभाजीनगर बुलाया और वेदांतनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर पहले तो नज़दीक आने की कोशिश की, विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी और फिर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने पीड़िता के अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल किया और इगतपुरी, नाशिक, अहिल्यानगर समेत कई जगह ले जाकर बार-बार शोषण किया।
आरोप है कि दीपक ने पीड़िता से शादी का वादा किया और मई 2025 में उसे उसके पति से अलग करा दिया। इसके बाद वह संभाजीनगर के गारखेडा इलाके में रहने लगी, जहां दीपक कई बार पहुंचा और शोषण किया। 2 जुलाई 2025 को दीपक कार (MH 23 AU 5001) से वहां पहुंचा और सड़क पर ही हाथ पकड़कर खींचा, वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मारपीट की चेतावनी दी।
पीड़िता का कहना है कि 3 जुलाई को वह आरोपी के खांडवी स्थित घर जाकर उसके पिता से शिकायत करना चाहती थी और मोबाइल से फोटो-वीडियो डिलीट करने की मांग की, लेकिन आरोपी के पिता ने उल्टा उसे गालियां दीं और कहा, “हमारा यही काम है।” साथ ही उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी। फिलहाल इस मामले की जांच वेदांतनगर थाने की पुलिस उपनिरीक्षक संगीता गिरी कर रही हैं।





