मुंबई में सामने आया एक चौंकाने वाला मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस केस में एक महिला बैंककर्मी डॉली कोटक पर अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए झूठे यौन शोषण के आरोप, फिरौती की मांग, हैकिंग और धमकियों का सहारा लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। डॉली कोटक खुद एक प्रतिष्ठित बैंक में काम करती थी, लेकिन उसके पीछे छिपी साजिशों की कहानी ने सबको चौंका दिया। उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए बाकायदा एक टीम बनाई, जिसमें एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी भी शामिल थे।
एक्स बॉयफ्रेंड ने रचा ऐसा प्लान
पुलिस के मुताबिक, डॉली ने पहले अपने एक्स बॉयफ्रेंड का मोबाइल और ईमेल हैक किया। इसके बाद उसकी निजी तस्वीरें, चैट्स, GPS लोकेशन और पत्नी से जुड़ी जानकारियां निकालकर ब्लैकमेलिंग की प्लानिंग की। न्यूज़18 मराठी की रिपोर्ट के अनुसार, डॉली ने धमकी दी कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं मिले तो झूठे यौन शोषण के केस में फंसा दूंगी। उसने यह भी धमकाया कि अगर पुलिस में शिकायत की गई तो उसकी पत्नी और बहन की इज्ज़त उछाल दूंगी। इतना ही नहीं, उसने एक वकील के जरिए उसे मिलने बुलाया और वहीं फिरौती की मांग दोहराई। साथ ही, उस व्यक्ति के मैनेजर को बदनाम करने वाला ईमेल भेजा गया, जिससे उसकी नौकरी भी चली गई।
इस अत्याचार से टूटे पीड़ित ने अंततः बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। चारकोप पुलिस ने डॉली कोटक, उसके भाई सागर कोटक, महिला सहयोगी प्रमिला वाज और तीन अन्य बैंक कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी पर सरकारी डेटा चोरी, हैकिंग और जबरन वसूली जैसे संगीन आरोप लगे हैं।
गौरतलब है कि डॉली कोटक पहले भी ब्लैकमेलिंग के एक केस में आरोपी रही है। डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य मामले में वह एक बिजनेसमैन से पैसे ऐंठने की आरोपी है। वहीं उसका भाई सागर कोटक 17 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण और यौन उत्पीड़न के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत पहले से ही जमानत पर बाहर है। यह मामला साफ दर्शाता है कि डॉली और उसका परिवार पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुका है।





