MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

गणेशोत्सव पर यात्रियों को राहत, मध्य रेलवे ने मेगा ब्लॉक रद्द कर विशेष ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई के यात्रियों और गणेश भक्तों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मध्य रेलवे ने रविवार, 31 अगस्त को मुख्य लाइन और हार्बर लाइन दोनों पर प्रस्तावित मेगा ब्लॉक को रद्द कर दिया है।
गणेशोत्सव पर यात्रियों को राहत, मध्य रेलवे ने मेगा ब्लॉक रद्द कर विशेष ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

मुंबई के यात्रियों और गणेश भक्तों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मध्य रेलवे ने रविवार, 31 अगस्त को मुख्य लाइन और हार्बर लाइन दोनों पर प्रस्तावित मेगा ब्लॉक को रद्द कर दिया है। शनिवार को जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया कि सभी ट्रेनें निर्धारित समय पर चलेंगी। शुरुआत में, रेलवे ने इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों के लिए सीएसएमटी और विद्याविहार के बीच अप और डाउन स्लो लाइनों पर सुबह 10.55 बजे से दोपहर 3.55 बजे तक और कुर्ला से वाशी के बीच हार्बर लाइन पर सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक ब्लॉक की घोषणा की थी। लेकिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यह फैसला वापस ले लिया गया।

गणेशोत्सव पर यात्रियों को राहत

दरअसल, 2025 के गणेशोत्सव के दौरान मध्य रेलवे की इस योजना की समय-सीमा को लेकर आलोचना हो रही थी। खासकर लालबागचा राजा और चिंचपोकलीचा चिंतामणि जैसे प्रमुख गणेश मंडलों तक पहुँचने वाले मार्गों पर असर पड़ने की आशंका थी। करी रोड और चिंचपोकली जैसे प्रमुख स्टेशन – जो प्रसिद्ध पंडालों तक पहुँचने का मुख्य जरिया हैं – ब्लॉक की वजह से यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ती। इससे पहले भी 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन मेगा ब्लॉक रखने पर रेलवे को यात्रियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था।

रेलवे प्रशासन का कहना था कि ये मेगा ब्लॉक ट्रेनों की सुरक्षा और बुनियादी ढाँचे के रखरखाव के लिए जरूरी हैं। एक प्रवक्ता ने यात्रियों से अपील की थी कि वे थोड़ी असुविधा झेलकर सहयोग करें। लेकिन भारी संख्या में आने वाले गणेश भक्तों को देखते हुए रेलवे को अपना निर्णय बदलना पड़ा। इस बीच रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिए गणेशोत्सव के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान भी किया।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सीएसएमटी से कल्याण और ठाणे के बीच विशेष रात्रिकालीन ट्रेनें 4-5 सितंबर, 5-6 सितंबर और 6-7 सितंबर की रात को चलेंगी। वहीं, गणपति विसर्जन के दौरान हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और पनवेल के बीच 6 और 7 सितंबर की रात को विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों से श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी और गणेशोत्सव के दौरान भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी।