MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मुंबई में डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार, न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गंवाए 94.5 लाख रुपए

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई के वडाला इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हो गए। आरोपी ने महिला एमबीबीएस छात्रा बनकर उन्हें जाल में फंसाया और फिर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कुल 94.5 लाख रुपये वसूल लिए।
मुंबई में डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार, न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गंवाए 94.5 लाख रुपए

मुंबई के वडाला इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हो गए। आरोपी ने महिला एमबीबीएस छात्रा बनकर उन्हें जाल में फंसाया और फिर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कुल 94.5 लाख रुपये वसूल लिए। इस मामले में सेंट्रल साइबर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्सटॉर्शन का केस दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, डॉक्टर ने 6 फरवरी को इंस्टाग्राम पर “jaindivitनाम के अकाउंट को फॉलो किया था। इस अकाउंट से बातचीत करने वाला व्यक्ति खुद को चंडीगढ़ की एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा बता रहा था। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह अकेली रहती है और डिप्रेशन में है।

मुंबई में डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार

धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने डॉक्टर का विश्वास जीतकर उन्हें सेक्स चैट की ओर धकेल दिया। डॉक्टर ने भरोसे में आकर अपनी न्यूड फोटो आरोपी को भेज दी। इसके बाद आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने डॉक्टर से कहा कि अगर उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये बिटकॉइन में नहीं दिए, तो उनका न्यूड वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। डॉक्टर डर और दबाव में आकर अप्रैल से जुलाई तक 42 अलग-अलग लेनदेन में कुल 94.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर बैठे।

शिकायत में बताया गया है कि ठगी का राज तब खुला जब डॉक्टर ने गौर किया कि उनके द्वारा भेजे गए पैसे जसलीन कौर नाम की महिला के खाते में जा रहे हैं, न कि उस लड़की के खाते में जिसके साथ वह बातचीत कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड लिस्ट को चेक किया और समझ गए कि वे साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। तुरंत उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई

सेंट्रल साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैपुलिस अधिकारी के अनुसार, टीम आरोपी का पता लगाने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस और बैंक खातों की जांच कर रही है। फिलहाल, आरोपी की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक सुनियोजित सेक्सटॉर्शन रैकेट का मामला लगता है।