Maharashtra DA Hike 2025 : महाराष्ट्र के लाखों सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य की देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है।इस वृद्धि के बाद डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 1,700 करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा।
12 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
इस डीए वृद्धि का लाभ राज्य सरकार के साथ-साथ अर्ध-सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, अन्य पात्र अधिकारियों और कर्मचारियों तथा राज्य पेंशन धारक अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मिलेगा।इन 12 लाख पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों में 5 लाख राज्य सेवक, जिला परिषद, पंचायत समिति और अनुदानित स्कूलों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मिलाकर 7 लाख शामिल हैं।
जनवरी से जुलाई तक एरियर का भी मिलेगा
महंगाई भत्ते की नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी से जुलाई महीने तक का एरियर भी मिलेगा। अगस्त महीने के वेतन में बढ़े हुए डीए, एरियर का लाभ राज्य सरकार के कर्मचारियों को सितंबर महीने में मिलेगा।
इससे पहले फरवरी में बढ़ा था महंगाई भत्ता
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने फरवरी में 3 फीसदी डीए बढ़ाया था जिसके बाद 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले डीए की दर 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई थी।वही छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसदी और पांचवे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मियों का डीए 12 फीसदी बढ़ाया गया था।यह दरें 1 जुलाई 2024 से लागू की गई थी।





