मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री के ट्रॉली बैग से 14.548 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई बुधवार तड़के कस्टम विभाग के मादक पदार्थ निरोधक अभियान के तहत की गई।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से आए एक यात्री की प्रोफाइलिंग के आधार पर उसे रोका गया था। जब उसके सामान की गहन जांच की गई, तो बैग से भारी मात्रा में हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद हुआ। यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ आम तौर पर हाई-ग्रेड और महंगे नशे की सूची में आता है।
मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी नाकाम
अधिकारियों ने यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लाया, और इसका भारत में वितरण कैसे किया जाना था। विभाग ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए आगे की जांच तेज कर दी है।
बैंकॉक से आए शख्स के पास से मिला भारी माल
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स या सोने की तस्करी पकड़ी गई हो। ऐसे मामलों में अक्सर तस्कर ड्रग्स या सोने को बैग, जूतों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या अन्य अनोखे तरीकों से छिपाकर लाते हैं। कस्टम विभाग लगातार हाई रिस्क यात्रियों पर निगरानी रख रहा है ताकि इस तरह की तस्करी को रोका जा सके।





