MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पान दुकान की आड़ में ड्रग्स तस्करी, विक्रोली से गिरफ्तार हुआ दुकानदार

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई पुलिस की विक्रोली यूनिट ने पान की दुकान की आड़ में एमडी ड्रग्स बेचने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दुकानदार को पकड़ा।
पान दुकान की आड़ में ड्रग्स तस्करी, विक्रोली से गिरफ्तार हुआ दुकानदार

मुंबई पुलिस की विक्रोली यूनिट ने पान की दुकान की आड़ में एमडी ड्रग्स बेचने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने टैगोर नगर इलाके में स्थित दुकान से मनवर जमीरुल्ला अंसारी (48) नामक दुकानदार को पकड़ा। आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस को 92 ग्राम एमडी (मेथाम्फेटामाइन) ड्रग्स मिला, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1.84 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

पान दुकान की आड़ में ड्रग्स तस्करी

पुलिस के अनुसार, अंसारी लंबे समय से अपनी दुकान की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। उसे उसी समय पकड़ा गया जब वह ग्राहक को ड्रग्स बेच रहा था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खलबली मच गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे ये ड्रग्स किस स्रोत से मिलते थे और वह किन-किन लोगों को इन्हें बेचता था। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि आरोपी किसी बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा था या अकेले ही यह धंधा चला रहा था।

इस कार्रवाई से कुछ ही समय पहले, कर्नाटक के मैसूर में 434 करोड़ रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई थी। अब इस केस में मुंबई कनेक्शन भी सामने आया है। साकीनाका पुलिस की जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क में ड्रग्स की तस्करी और निर्माण दो अलग-अलग गिरोहों द्वारा किया जा रहा था, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अनजान थे। ड्रग्स के लेन-देन के लिए ‘शर्ट की फोटो’ को कोडवर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, ताकि पहचान न हो सके। यह पूरी योजना इतनी गुप्त और सुनियोजित थी कि इसका भंडाफोड़ करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था।

मुंबई पुलिस का कहना है कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे हर व्यक्ति को निशाने पर लिया जाएगा, जो समाज को नुकसान पहुंचाने वाली इस गतिविधि में लिप्त है। विक्रोली की यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि शहर में चल रहे नशे के कारोबार के जाल को उजागर करने का एक और संकेत भी।