MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

नाशिक में शिंदे शिवसेना की बैठक में हंगामा, दो गुटों में तीखी झड़प

Written by:Neha Sharma
Published:
नाशिक में सोमवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना की उत्तर महाराष्ट्र विभागीय बैठक में जोरदार हंगामा हो गया। बैठक के दौरान शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक पदाधिकारी के बैठक में घुसने का आरोप लगने पर माहौल गरम हो गया।
नाशिक में शिंदे शिवसेना की बैठक में हंगामा, दो गुटों में तीखी झड़प

नाशिक में सोमवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना की उत्तर महाराष्ट्र विभागीय बैठक में जोरदार हंगामा हो गया। बैठक के दौरान शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक पदाधिकारी के बैठक में घुसने का आरोप लगने पर माहौल गरम हो गया। यह बैठक नाशिक के एक्सप्रेस इन होटल में हो रही थी, जिसमें मंत्री उदय सामंत, दादा भुसे और पूर्व सांसद राहुल शेवाळे मौजूद थे। अहिल्यानगर जिले की स्थिति पर चर्चा के तुरंत बाद दो गुट आमने-सामने आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

शिंदे शिवसेना की बैठक में हंगामा

बैठक में आरोप लगाया गया कि शरद पवार की एनसीपी का एक पदाधिकारी अंदर आ गया है। इस मुद्दे पर शिंदे शिवसेना के अहिल्यानगर शहर प्रमुख सचिन जाधव और एनसीपी से शिंदे गुट में आए बाबुशेठ टायरवाल के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों के समर्थकों ने भी एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। माहौल इतना गरमाया कि गाली-गलौज के साथ कॉलर पकड़ने तक की नौबत आ गई। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया।

उत्तर महाराष्ट्र के जिलों का जायजा लेने के लिए शिंदे शिवसेना ने यह बैठक बुलाई थी। इसमें अहिल्यानगर, जळगांव, धुळे, नंदुरबार और नाशिक के पदाधिकारी शामिल हुए थे। नगर जिले पर चर्चा खत्म होने के बाद ही यह विवाद भड़का। गुटबाजी के चलते बैठक का माहौल बिगड़ गया और कुछ समय के लिए वहां तनाव का वातावरण बन गया।

शिंदे शिवसेना ने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव की तैयारी के लिए विभागीय स्तर पर बैठकों की शुरुआत की है। नाशिक की बैठक में चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा होनी थी, लेकिन गुटों के टकराव ने कार्यक्रम में खलल डाल दिया। हालांकि, अधिकारियों और सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप के बाद बैठक फिर से पटरी पर लाई गई।