महाराष्ट्र सरकार में एक ही पद पर दो अलग-अलग अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है, जिससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं। मुंबई की बस सेवा संस्था BEST के महाप्रबंधक पद पर एक ही दिन में दो आदेश जारी हुए—एक शहरी विकास विभाग द्वारा और दूसरा मुख्यमंत्री कार्यालय के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा।
दरअसल, BEST के महाप्रबंधक एसवीआर श्रीनिवास के रिटायर होने के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शहरी विकास विभाग ने अश्विनी जोशी को इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। वहीं, कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस आदेश को पलटते हुए आशीष शर्मा को पद का अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश जारी कर दिया। शर्मा फिलहाल GST कमिश्नर हैं, जबकि जोशी BMC में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
सियासी सरगर्मी तेज, विपक्षी दलों ने सरकार पर साधा निशाना
इस दोहराव को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने इसे “महायुति सरकार का BEST कॉर्डिनेशन” बताते हुए तंज कसा। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार में अब समन्वय पूरी तरह से खत्म हो चुका है और ‘गद्दारनाथ’ (एकनाथ शिंदे पर तंज) के विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में आपसी तालमेल नहीं बचा है।
विवाद के घेरे में फडणवीस सरकार
इस पूरे मामले पर जब मीडिया ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर कोई जानकारी नहीं है। इस जवाब ने विवाद को और हवा दे दी है। बता दें कि BEST मुंबई की प्रमुख सार्वजनिक परिवहन संस्था है और लंबे समय से बिना पूर्णकालिक महाप्रबंधक के काम कर रही है। अब यह विवाद प्रशासनिक निष्क्रियता के साथ-साथ राजनीतिक टकराव की ओर भी इशारा कर रहा है।





