केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी के नागपुर स्थित निवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शनिवार रात नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक फोन कॉल में यह धमकी दी गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह कॉल शराब के नशे में की गई हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में उमेश राऊत नामक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
नितीन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी
धमकी मिलने के तुरंत बाद नागपुर पुलिस हरकत में आ गई। गडकरी के महाल और वर्धा रोड स्थित दोनों निवास स्थलों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के ज़रिए कॉल की लोकेशन का पता लगाया, जो कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक किराए के घर से आया था। वहां से उमेश राऊत को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उमेश ने बताया कि कॉल उसके मोबाइल से जरूर गया है, लेकिन कॉल उसके दोस्त ने किया था। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मेडिकल चौक की एक देसी शराब की भट्टी में काम करते हैं।
पुलिस अब उमेश राऊत के दावे की गहराई से जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में किसी भी आतंकी साजिश से इनकार किया गया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले रहीं। गडकरी के निवास क्षेत्र की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2023 में भी बेळगाव जेल में बंद जयेश पुजारी ने गडकरी को फिरौती के लिए धमकी दी थी, जिस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की थी।
यह घटना एक बार फिर नागपुर पुलिस की सतर्कता की परीक्षा बन गई। समय रहते की गई कार्रवाई से किसी भी अनहोनी की आशंका टल गई है। हालांकि यह धमकी केवल नशे की हालत में मज़ाक थी या इसके पीछे कोई और मंशा थी, इसका खुलासा पुलिस की आगे की जांच के बाद ही हो पाएगा।





