MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन, सीएम फडणवीस ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, अजित पवार ने ली बप्पा का आशीर्वाद

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई में गणेश उत्सव का समापन आज (6 सितंबर) अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ हो रहा है। दस दिनों तक चले इस पर्व के बाद राज्यभर में गणपति विसर्जन की धूम है।
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन, सीएम फडणवीस ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, अजित पवार ने ली बप्पा का आशीर्वाद

मुंबई में गणेश उत्सव का समापन आज (6 सितंबर) अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ हो रहा है। दस दिनों तक चले इस पर्व के बाद राज्यभर में गणपति विसर्जन की धूम है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और आरती करने के बाद बप्पा का विधिवत विसर्जन किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि विसर्जन का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी है।

मुख्यमंत्री आवास पर सुबह विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया गया। फडणवीस परिवार ने पूरे भाव से भगवान गणेश के चरणों में आशीर्वाद मांगा। इसके बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार बप्पा का विसर्जन किया गया। हर साल की तरह इस बार भी यह धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धा और सादगी के साथ संपन्न हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों और निकट सहयोगियों ने हिस्सा लिया।

फडणवीस ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को संदेश देते हुए कहा, “आज 10 दिनों के उपरांत हमने मुख्यमंत्री आवास पर गणपति बप्पा का विसर्जन किया। पूरे राज्य में बप्पा की कृपा बनी रही। मेरी प्रार्थना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखें और शांति के साथ उत्सव का समापन करें।” उन्होंने यह भी कहा कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपरा में यह सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है।

इस बीच, उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी गणेश भक्ति में डूबे नजर आए। वे पुणे में प्रसिद्ध सार्वजनिक दगडूशेठ हलवाई गणपति पंडाल पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लिया। अजित पवार ने राज्य की जनता को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि गणपति उत्सव महाराष्ट्र की आस्था और परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रार्थना की कि गणपति बप्पा राज्य को सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करें।

गणेशोत्सव के इस समापन अवसर पर राज्यभर में उत्सव का उल्लास देखने को मिल रहा है। जगह-जगह भक्त बप्पा को विदा करने के लिए उमड़े हुए हैं। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के बप्पा को विदा कर सकें। पूरे महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन का यह दृश्य भक्ति, परंपरा और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम बना हुआ है।