MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

गणेशोत्सव 2025 के लिए उठाया गया बड़ा कदम, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई और कोंकण में इस साल होने वाले गणेशोत्सव के दौरान यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। रेलवे ने घोषणा की है कि ये ट्रेनें 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चलाई जाएंगी।
गणेशोत्सव 2025 के लिए उठाया गया बड़ा कदम, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें

मुंबई और कोंकण में इस साल होने वाले गणेशोत्सव के दौरान यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। रेलवे ने घोषणा की है कि ये ट्रेनें 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चलाई जाएंगी। इसमें लोकल और लंबी दूरी की दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं। गणेशोत्सव पर हर साल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे की यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पिछले साल 2024 में 358 और 2023 में 305 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि इस बार भी यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने पर जोर दिया गया है।

गणेशोत्सव 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनें

कोंकण रेलवे पर चलने वाली इन ट्रेनों का ठहराव कई अहम स्टेशनों पर होगा, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े। कोलाड, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, कुदाल, सावंतवाड़ी रोड, मडगाँव जंक्शन, कारवार और उडुपी जैसे स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों का स्टॉपेज रखा गया है। पूरी जानकारी यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट, रेल वन ऐप और रेलवे टिकट काउंटरों से प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए है जो कोंकण और महाराष्ट्र के गणपति पंडालों में शामिल होने जाते हैं।

कोंकण क्षेत्र में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पनवेल और चिपलून के बीच 6 अनारक्षित गणपति विशेष ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 01159 (पनवेल से चिपलून) 5, 6 और 7 सितंबर को शाम 4:40 बजे पनवेल से रवाना होगी और रात 9:55 बजे चिपलून पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01160 (चिपलून से पनवेल) 5, 6 और 7 सितंबर को सुबह 11:05 बजे चिपलून से निकलेगी और दोपहर 4:10 बजे पनवेल पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का स्टॉपेज सोमटने, आप्टा, जीते, पेन, कासु, नागोथाने, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामणे, करंजडी, विन्हेरे, दीवाणखवटी, कलंबणी बुद्रुक, खेड़ और अंजनी स्टेशनों पर होगा। रेलवे का कहना है कि इस पहल से त्योहार के दौरान यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। गणपति भक्तों और आम यात्रियों के लिए यह कदम बड़ी राहत साबित होगा।