MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

मुंबई में जेपी नड्डा ने बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में किए दर्शन, सामाजिक कार्यों की सराहना

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दादर स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीएपीएस के भक्त एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
मुंबई में जेपी नड्डा ने बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में किए दर्शन, सामाजिक कार्यों की सराहना

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दादर स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीएपीएस के भक्त एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे। नड्डा ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया और संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी भी ली। वरिष्ठ संतों ने उनका स्वागत किया और प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया।

जेपी नड्डा पहुंचे बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर

बीएपीएस के वरिष्ठ संत तीर्थ स्वरूपदास जी ने बताया कि जेपी नड्डा काफी देर तक मंदिर में रहे और संस्था की गतिविधियों को विस्तार से समझा। इस दौरान नड्डा ने कहा कि “बीएपीएस के इस पवित्र स्थल पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में बीएपीएस के योगदान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उनका यह दौरा धार्मिक होने के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

दादर स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर अपनी भव्यता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर आध्यात्मिकता और भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। यहां आने वाले भक्त न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ते हैं, बल्कि नैतिक मूल्यों और सामाजिक सेवा की प्रेरणा भी पाते हैं। मंदिर की वास्तुकला और शांति का वातावरण हर आगंतुक के लिए आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।

बोचासणवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) विश्वभर में अपने धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है। दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर और यूएई का पहला हिंदू मंदिर इसी संस्था द्वारा निर्मित किए गए हैं। वर्तमान में बीएपीएस के 1300 से अधिक मंदिर विश्वभर में स्थापित हैं, जिनमें 600 से ज्यादा मंदिर विदेशों में हैं। कई मंदिर अभी निर्माणाधीन हैं। इस संस्था की विरासत भारतीय कला, संस्कृति और आध्यात्मिकता के अनूठे संगम को दर्शाती है।