MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ऑनलाइन ‘रमी गेम’ विवाद में बड़ा एक्शन, माणिकराव कोकाटे से छीना गया कृषि विभाग

Written by:Neha Sharma
Published:
महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता माणिकराव कोकाटे ऑनलाइन रमी गेम खेलने के विवाद में फंसने के बाद गुरुवार को उनसे कृषि विभाग का प्रभार हटा लिया गया। अब कोकाटे को खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
ऑनलाइन ‘रमी गेम’ विवाद में बड़ा एक्शन, माणिकराव कोकाटे से छीना गया कृषि विभाग

महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता माणिकराव कोकाटे ऑनलाइन रमी गेम खेलने के विवाद में फंसने के बाद गुरुवार को उनसे कृषि विभाग का प्रभार हटा लिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब खेल मंत्री दत्तात्रेय भरणे को कृषि विभाग सौंपा गया है। कोकाटे को खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभागों का प्रभार भी सौंपा गया है।

अचानक किया गया फेरबदल

यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ जब कोकाटे ने उसी दिन बयान दिया कि उन्होंने न तो इस्तीफा देने की पेशकश की है और न ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे पद छोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह सरकार और पार्टी दोनों के साथ मजबूती से काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए खुद अजित पवार से भी मुलाकात की थी।

इस वजह से मचा था बवाल

कोकाटे पर विधान परिषद सत्र के दौरान मोबाइल पर ऑनलाइन रमी गेम खेलने का आरोप है, जिसका एक वीडियो सामने आने के बाद यह विवाद गहराया। हालांकि कोकाटे ने इस आरोप से इनकार किया है। पुणे में एक मराठी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर जांच रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं बोलेंगे। साथ ही उन्होंने किसानों से माफी मांगते हुए कहा कि यदि इस विवाद से किसी की भावनाएं आहत हुई हों, तो उन्हें खेद है।

इस पूरे मामले के चलते विपक्ष लगातार कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रहा था। पिछले कुछ महीनों में कोकाटे की कुछ टिप्पणियों को लेकर भी विवाद हुआ था। अब विभाग बदले जाने के बाद राजनीतिक हलकों में यह माना जा रहा है कि कोकाटे को परोक्ष रूप से जिम्मेदारी से हटाया गया है, हालांकि उन्होंने अपना मंत्री पद बरकरार रखा है।