MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ऑनलाइन दोस्ती में 80 साल के बुजुर्ग से 9 करोड़ की ठगी, मुंबई में साइबर पुलिस कर रही जांच

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई में 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ऑनलाइन दोस्ती के नाम पर बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि अलग-अलग पहचान बनाकर कुछ लोगों ने 21 महीने में बुजुर्ग से करीब 9 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।
ऑनलाइन दोस्ती में 80 साल के बुजुर्ग से 9 करोड़ की ठगी, मुंबई में साइबर पुलिस कर रही जांच

मुंबई में 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ऑनलाइन दोस्ती के नाम पर बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि अलग-अलग पहचान बनाकर कुछ लोगों ने 21 महीने में बुजुर्ग से करीब 9 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने जब अपने बेटे को इस बारे में बताया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। बेटे के कहने पर बुजुर्ग ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि बुजुर्ग से संपर्क करने वाली महिलाएं सच में अलग-अलग थीं या एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग नाम और नंबर से यह जाल बिछाया था। पीड़ित अपने बेटे और बहू के साथ मुंबई में रहते हैं।

80 साल के बुजुर्ग से 9 करोड़ की ठगी

शिकायत के मुताबिक, यह ठगी अप्रैल 2023 में शुरू हुई, जब बुजुर्ग ने फेसबुक पर शार्वी नाम की महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। शुरुआत में महिला ने रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने खुद रिक्वेस्ट भेजी, जिसे बुजुर्ग ने मंजूर कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई और फोन नंबर भी शेयर हुए। बातचीत के दौरान शार्वी ने खुद को तलाकशुदा बताया और कहा कि वह अपने बेटे के साथ रहती है। फिर उसने बेटे की गंभीर बीमारी का बहाना बनाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए, जिन्हें बुजुर्ग भेजते रहे।

ठगी का दायरा यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ समय बाद कविता नाम की महिला ने शार्वी का हवाला देकर बुजुर्ग से संपर्क किया। उसने दोस्ती का प्रस्ताव दिया और फिर यौन रूप से अश्लील संदेश भेजकर पैसे की मांग करने लगी। इस बीच, दिसंबर 2023 में दिनाज नाम की एक महिला ने विदेश नंबर से मैसेज भेजकर दावा किया कि वह शार्वी की बहन है और शार्वी अब इस दुनिया में नहीं रही। दिनाज ने अस्पताल के बिल का हवाला देते हुए बुजुर्ग को भुगतान करने के लिए कहा और उनके पुराने WhatsApp चैट के स्क्रीनशॉट भी भेजे।

दिनाज ने भी कुछ समय बाद बुजुर्ग से प्यार का इजहार किया और शादी की इच्छा जताई। इसी बहाने उसने भी पैसे ले लिए। इसके बाद जैस्मिन नाम की महिला ने संपर्क किया, जिसने खुद को दिनाज की दोस्त बताया। जैस्मिन ने कहा कि दिनाज उनके पैसे लौटाना चाहती थी, और इसी भरोसे में बुजुर्ग ने उसे भी रकम दे दी। इस दौरान बुजुर्ग की अपनी बचत खत्म हो गई और उन्होंने बेटे से 5 लाख रुपये मांगे। बेटे के पूछने पर पूरी ठगी की कहानी सामने आ गई।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए कई पहचानें बनाकर बुजुर्ग का विश्वास जीता और भावनात्मक व रोमांटिक कहानियों के सहारे उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए। साइबर पुलिस अब कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजैक्शन और IP एड्रेस के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। यह मामला लोगों को ऑनलाइन दोस्ती के खतरों और साइबर फ्रॉड के तरीकों के प्रति चेतावनी देता है।