MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मुंबई में दहिसर–मीरा भायंदर डबल-डेकर मेट्रो से सफर होगा आसान, 2026 तक पूरी लाइन चालू

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई के कामकाजी लोगों को जल्द ही भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों का विकल्प मिलने वाला है। शहर में डबल-डेकर मेट्रो लाइन-9, जिसे रेड लाइन भी कहा जाता है, शुरू की जा रही है।
मुंबई में दहिसर–मीरा भायंदर डबल-डेकर मेट्रो से सफर होगा आसान, 2026 तक पूरी लाइन चालू

मुंबई के कामकाजी लोगों को जल्द ही भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों का विकल्प मिलने वाला है। शहर में डबल-डेकर मेट्रो लाइन-9, जिसे रेड लाइन भी कहा जाता है, शुरू की जा रही है। यह मेट्रो दहिसर पूर्व से मीरा-भायंदर तक दौड़ेगी और उत्तरी उपनगरों को दक्षिणी मुंबई, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और अंधेरी जैसे प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों से जोड़ेगी। लगभग 13.58 किलोमीटर लंबी इस लाइन में 11.38 किलोमीटर एलिवेटेड और 2.19 किलोमीटर अंडरग्राउंड हिस्सा होगा। परियोजना पूरी होने पर यात्रियों को ट्रैफिक की परेशानी से राहत मिलेगी और यात्रा समय में बड़ी कटौती होगी।

डबल-डेकर मेट्रो से सफर होगा आसान

मेट्रो-9 पर कुल 10 स्टेशन बन रहे हैं—दहिसर पूर्व, पांडुरंग वाडी, मीरागांव (अमर पैलेस), काशीगांव (झनकार कंपनी), साईं बाबा नगर, मेडिटिया नगर (दीपक हॉस्पिटल), शहीद भगत सिंह गार्डन (मैक्सस मॉल), सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, एमबीएमसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और इंद्रलोक। यह लाइन ठाणे जिले के कुछ हिस्सों को भी कवर करेगी, जिससे मीरा-भायंदर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को बड़ा फायदा होगा।

मेट्रो-9, मेट्रो नेटवर्क में कई अन्य लाइनों से जुड़ेगी। दहिसर पूर्व में यह मेट्रो लाइन-7 (दहिसर पूर्व–अंधेरी पूर्व) और मेट्रो लाइन-2A (दहिसर पश्चिम–डीएन नगर) से कनेक्ट होगी। इसके अलावा, यह कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज़ कॉरिडोर (मेट्रो-3) से भी जुड़ेगी, जो पूरी तरह अंडरग्राउंड है। इस कनेक्टिविटी से यात्री दहिसर से कोलाबा, बीकेसी और अंधेरी तक बिना सड़क ट्रैफिक में फंसे जल्दी पहुंच सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, दहिसर से कोलाबा तक का सफर मेट्रो-9, मेट्रो-7 और मेट्रो-3 के जरिये आसानी से किया जा सकेगा।

मेट्रो-9 में 8-कोच ट्रेनें होंगी, जिनमें 2,352 यात्री बैठ सकेंगे। यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। पीक आवर्स में हर 5-7 मिनट और सामान्य समय में हर 8-10 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी। मेट्रो-9 और लाइन-7A की कुल लागत लगभग 6,607 करोड़ रुपये है। मई 2025 तक परियोजना का 96-97% सिविल कार्य और 75% सिस्टम इंटीग्रेशन पूरा हो चुका है। दहिसर पूर्व से काशीगांव (4.4 किमी) तक पहले चरण का ट्रायल रन शुरू हो गया है और यह खंड 2025 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है, जबकि पूरी लाइन 2026 के अंत तक परिचालन में आ सकती है।