महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ पुलिस ने एक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया। यह मामला भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत के बाद सामने आया। गढ़चिरौली पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कर दी है।
महाराष्ट्र में तेजस्वी यादव पर एफआईआर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने अपनी शिकायत में कहा था कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा एक ऐसा पोस्ट साझा किया, जिससे उनकी छवि को ठेस पहुंची है और आम जनता में गलत संदेश गया है। विधायक के मुताबिक, इस तरह के बयान और पोस्ट समाज में तनाव पैदा कर सकते हैं और राजनीतिक वातावरण को बिगाड़ सकते हैं। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
एफआईआर में तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं। इनमें धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बयान) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर तय होगी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर नेताओं और सार्वजनिक हस्तियों से जुड़े विवादित पोस्ट लगातार सामने आ रहे हैं, जिन पर राजनीतिक दलों के बीच टकराव की स्थिति भी बनती रही है। गढ़चिरौली में दर्ज यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच आगे बढ़ाई जाएगी।





