शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे 6 से 8 अगस्त तक दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की अहम बैठक में शामिल होंगे। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को दी। राउत ने बताया कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को इस बैठक के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है।
उद्धव ठाकरे आ रहे दिल्ली
संजय राउत ने कहा कि बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। खासतौर पर वे हिंदी को देश में जबरन थोपने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाएंगे। इसके अलावा, राहुल गांधी बार-बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाते रहे हैं, जिसकी चर्चा भी इस बैठक में होने की संभावना है। विपक्षी दलों की यह बैठक आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
‘इंडिया’ गठबंधन की यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे, जो देश में भाजपा के खिलाफ एकजुट विपक्ष की कोशिशों का हिस्सा हैं। उद्धव ठाकरे की भागीदारी से यह साफ होता है कि शिवसेना (उबाठा) इस गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में गंभीर है। ठाकरे दिल्ली यात्रा के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं, ताकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक समन्वय बेहतर किया जा सके।
गौरतलब है कि ‘इंडिया’ गठबंधन का उद्देश्य 2024 और आगे के चुनावों में भाजपा को टक्कर देना है। ऐसे में क्षेत्रीय दलों की सक्रियता और सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उद्धव ठाकरे की दिल्ली यात्रा और उनकी सक्रियता इस बात का संकेत है कि महाराष्ट्र की राजनीति भी आने वाले समय में गठबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा बनने जा रही है।





