MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लोकशाही तड़प रही है, अदालत ध्यान दे… उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना

Written by:Neha Sharma
Published:
मुंबई में आयोजित ‘मार्मिक’ के 65वें वर्धापन दिवस कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और मौजूदा राजनीतिक हालात पर तीखे व्यंग्य किए।
लोकशाही तड़प रही है, अदालत ध्यान दे… उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना

मुंबई में आयोजित ‘मार्मिक’ के 65वें वर्धापन दिवस कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और मौजूदा राजनीतिक हालात पर तीखे व्यंग्य किए। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजकल देश का ध्यान असल मुद्दों से हटाकर कबूतरों और कुत्तों जैसे विषयों पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली में भटकते कुत्तों को पकड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश और उस पर देशभर में उठी नाराजगी का हवाला देते हुए कहा कि इस पर मेनका गांधी ने चेताया था कि अगर कुत्ते पकड़ लिए गए तो पेड़ों पर बैठे बंदर नीचे आ जाएंगे। ठाकरे ने व्यंग्य करते हुए कहा, “बंदर तो पहले ही संसद में पहुंच चुके हैं, इसका वीडियो भी है जो जयराम रमेश ने शेयर किया था।”

उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भटकते कुत्तों के मामले पर देशभर में फैले असंतोष को संज्ञान में लिया और इसमें खुद दखल देने की बात कही। उन्होंने इसे ‘कर्तव्यनिष्ठ मुख्य न्यायाधीश’ का उदाहरण बताया। हालांकि, इसी मौके पर ठाकरे ने हाथ जोड़कर विनती भी की कि सर्वोच्च न्यायालय को देश की लोकतंत्र की बिगड़ती हालत पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।

ठाकरे ने कहा कि बीते तीन-चार सालों से देश की लोकतंत्र सांसें गिन रही है और कभी भी खत्म हो सकती है। “एक मुख्य न्यायाधीश आए, फिर दूसरे, फिर तीसरे, अब आप चौथे बैठे हैं। अगर समय रहते लोकतंत्र को न्याय का पानी नहीं दिया गया तो यह मर जाएगी। खंडपीठ कोई भी हो, लेकिन आपको इसमें दखल देना ही होगा,” उन्होंने कहा।

अपने भाषण के अंत में ठाकरे ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “बाकी सब कुछ तो ठीक और आनंद में चल रहा है। ट्रम्प अमेरिका से दबाव डाल रहे हैं, फिर भी सब अच्छा है। पहलगाम हमले पर सरकार के पास जवाब नहीं है, फिर भी सब अच्छा है। राहुल गांधी पर मत चोरी का आरोप लगा, फिर भी सब अच्छा है।” उनके ये बयान कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए।